मप्र के एक दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बरगी बांध के 13 गेट खोले
Heavy rain alert in a dozen districts of MP, 13 gates of Bargi dam opened

मप्र के एक दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बरगी बांध के 13 गेट खोले
मध्यप्रदेश में मानसून की सक्रियता ने एक तरफ जहां कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है, नदी-नाले उफान पर आ गए, सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनने लगी है , वही दूसरी तरफ कई जिले अब भी अच्छी बारिश के इंतजार में है।हालांकि मौसम विभाग की माने तो बारिश का ये सिलसिला अभी जारी रहने वाला है। इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग नागपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट में मध्य प्रदेश के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जबलपुर। बरगी बांध के गेट खोले, जनजीवन अस्तव्यस्त
जबलपुर में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए है। बरगी बांध के 13 गेट खोल दिए गए है।हालात ये बन गए है कि 3दिनों से लगातार हो रही बारिश ने अब लोगों की जान लेना शुरू कर दिया है।सोमवार को जहां ग्वारीघाट में आधा दर्जन मकान गिरने से कई लोग बेघर हो गए थे तो वही आज बारिश ने कोतवाली क्षेत्र में कहर ढाया है।सठिया कुआं के पास रहने वाले एक जैन परिवार की दो मंजिला मकान भारी बारिश के चलते गिर गया जिसमें कि 4 लोग दब गए। सूचना के बाद आनन-फानन में नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू करने के बाद तीन लोगों को दबे हुए मकान से बाहर निकाल लिया गया है जबकि एक बच्चे की अभी भी दबे होने की आशंका बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
डिंडौरी: नदी-नाले उफान पर, कई मार्ग बंद
डिंडोरी में भी तेज बारिश का दौर है। यहां जिले करंजिया विकास खंड के अंतर्गत कस्बा गोरखपुर सहित अंचल में देर रात मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए ।सिवनी नदी के पुल के ऊपर से पानी बहने लगा, जिसके चलते जबलपुर-अमरकंटक मार्ग हुआ बंद हो गया। इसके आलावा सोमवार की शाम से सढ़वा-झनकी मार्ग और गोरखपुर-सैलवार मार्ग पर बाढ़ आने से यातायात बंद हो गया है। भारी बारिश से सोयाबीन की फसल प्रभावित हुई। डिंडोरी में तेज बारिश से खरमेर नदी उफान पर है। ग्राम किसलपुरी के पास पुल में पानी आने से डिंडोरी-मंडला मार्ग बंद हो गया। मुख्य मार्ग पर जगह-जगह पेड़ गिर गए हैं।
इन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी (ऑरेंज अलर्ट)
जबलपुर-सागर संभागों के जिलों में, विदिशा, रायसेन जिलों में इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (येलो अलर्ट)
रीवा, सतना, अनूपपूर,उमरिया, डिंडौरी,खंडवा,खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, सीहोर,होशंगाबाद, बैतूल, शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुर
Comments (0)
Facebook Comments