नरेंद्र तोमर, कमलनाथ, सहित आठ बड़े नेताओं के खिलाफ FIR के आदेश 

FIR orders against eight big leaders including Narendra Tomar, Kamal Nath

नरेंद्र तोमर, कमलनाथ, सहित आठ बड़े नेताओं के खिलाफ FIR के आदेश 
रिपोर्ट। ब्यूरो CTN भारत, ग्वालियर

नरेंद्र तोमर, कमलनाथ, सहित आठ बड़े नेताओं के खिलाफ FIR के आदेश 

ग्वालियर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने चुनावी सभाओं में जुट रही भीड़ और कोरोना के नियमों के उल्लंघन पर सख्ती दिखाई है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित 8 बड़े नेताओं के खिलाफ महामारी एक्ट और हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। सभी नेताओं ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन उस समय भी किया। कोर्ट ने न्याय मित्रों द्वारा भीड़ के साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत फोटो के आधार पर जिला प्रशासन को आदेश दिया कि कोरोना की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले और राजनैतिक कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने वाले नेताओं के खिलाफ पहले FIR दर्ज कराए फिर इन्वेस्टिगेशन करे।

ग्वालियर हाईकोर्ट में आज सुनवाई के दौरान न्याय बनाई गई एडवोकेट राजू शर्मा, संजय द्विवेदी और वीडी शर्मा ने फोटो सहित अपनी रिपोर्ट पेश की। प्रशासन की तरफ से दलील दी गई कि लोग शिकायत नहीं कर रहे इसलिए हम कार्रवाई नहीं कर पा रहे। याचिकाकर्ता ने कोर्ट रूम में बताया कि वह 8 शिकायतें कर चुका है परंतु प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

सभी पक्षों के तर्क सुनने के बाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल, कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार, कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया, कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत और भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। हाई कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि पहले मामला दर्ज किया जाए उसके बाद विवेचना की जाए। यानी विवेचना के नाम पर FIR दर्ज करने में देरी नहीं की जा सकती।