पूर्व मुख़्यमंत्री कमलनाथ के सबसे करीबी ने किया भाजपा के समर्थन में धुआँधार प्रचार
Stormy public relations conducted in Kuhiya, Samarboh, Rajna, Ubhegaon, Mohgaon, Thanwarikalan of Chhindwara Assembly.
पूर्व मुख़्यमंत्री कमलनाथ के सबसे करीबी ने किया भाजपा के समर्थन में धुआँधार प्रचार
- छिंदवाड़ा विधानसभा के कुहिया, सामरबोह, राजना, उभेगांव, मोहगांव, थांवरीकलां में किया तूफानी जनसंपर्क
छिंदवाड़ा। पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक सक्सेना ने मंगलवार को छिंदवाड़ा विधानसभा अंतर्गत ग्राम कुहिया, सामरबोह, राजना, गोंदरा, उभेगांव, सांख जटामा, खापाकलां, भाजीपानी, सुनारी मोहगांव, थांवरीकला में भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू के पक्ष में तूफानी जनसंपर्क कर लोकसभा चुनाव में विजय का आशिर्वाद मांगा । इस दौरान श्री सक्सेना ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की इच्छा शक्ति और संकल्पों से ही भारत आज विश्व शक्ति के रूप में स्थापित हुआ है । भारतीय जनता पार्टी के शासन में मध्यप्रदेश ने भी चहुँमुखी विकास का इतिहास गढ़ा है । छिंदवाड़ा के विकास में भारतीय जनता पार्टी सदैव तत्पर रही है । जिले के कृषि क्षेत्र के विकास में भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी माचागोरा परियोजना ने चार चांद लगा दिए है, जिसका लाभ क्षेत्र के लाखों किसानों को मिल रहा है । आगामी समय में भाजपा की डबल इंजन की सरकार छिंदवाड़ा में विकास की नई इबारत लिखेगी । पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के छिंदवाड़ा ग्रामीण जनसंपर्क के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल जटामा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर दौलत सिंह, जिला उपाध्यक्ष नीरज बंटी पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतकुमार यदुवंशी, भाजपा नेता संतोष पटेल, दिनेशकांत मालवीय, रविश चौहान, धनकुमार पटेल जटामा, धर्मेन्द्र गोलू पटेल, करिया पटेल, गेंदसिंह बानखेड़े, आशीष पटेल, संदीप मुन्ना पटेल, सुनील डेहरिया, ओमू साहू, नरेश जैन, गोविंद पटेल राजना, नेपाल पटेल, संदीप पटेल मेघदौन, रमाकांत पटेल, धर्मेन्द्र चौधरी, मनोहर शिवहरे, झनकलाल बिजोलिया, राघवेन्द्र पटेल, नेरसिंह पटेल, नूरसिंह शिवहारे, धर्मेन्द्र सानिया, गोपाल पटेल कुहिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।
युवा भाजपा नेता अजय सक्सेना एवं वरिष्ठ नेता इंद्रजीत सिंह ने 8 नंबर वार्ड में किया जनसंपर्क
छिंदवाड़ा। युवा भाजपा नेता अजय सक्सेना एवं वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह बैस ने नगर निगम छिंदवाड़ा के वार्ड 8 में लोकसभा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू के पक्ष में जनसंपर्क किया। युवा भाजपा नेता अजय सक्सेना जनसंपर्क कर वार्ड की जनता को केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की विकासवादी नीति के विषय में जानकारी देते हुए तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की विकासवादी सरकार बनाने की अपील की। भाजपा युवा नेता अजय सक्सेना एवं वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह बैस के साथ नगर निगम सभापति प्रमोद शर्मा, पंकज शुक्ला, छोटू पाल, लव ठाकुर, कुश ठाकुर, रुपेश राजपूत, ऋषि ठाकुर, दीपांशु श्रीवास्तव, नितिन यादव, लकी राजपूत, रुपेश पटेल, सतीश सोनी, साबिर, यश सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Comments (0)
Facebook Comments