Coronavirus in Europe: यूरोप में कोरोना का तांडव, 7 दिन में 20 लाख मामले, सर्वाधिक वैक्सीनेशन वाले क्षेत्रों में भी बढ़ा केस
Coronavirus in Europe: Corona orgy in Europe, 2 million cases in 7 days, cases increased even in areas with maximum vaccination

Coronavirus in Europe: यूरोप में कोरोना का तांडव, 7 दिन में 20 लाख मामले, सर्वाधिक वैक्सीनेशन वाले क्षेत्रों में भी बढ़ा केस
Coronavirus Updates: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि आज भी दुनिया के कई देशों में स्वास्थ्यकर्मियों, बुजुर्ग और हाई रिस्क कैटगरी वालो लोगों को COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगाी है. ऐसे में अगर किसी को वैक्सीन की बूस्टर डोज (Vaccine booster dose) लगती है, जिनको इसकी जरूरत नहीं है तो ये स्कैंडल होगा.
Coronavirus News Updates: विश्व स्वास्थ संगठन (World Health Organization) ने ताजा ब्रीफिंग में जानकारी दी है कि यूरोप में पिछले एक सप्ताह में कोरोनावायरस के 20 लाख मामले सामने आए हैं. ये एक सप्ताह के अंदर यूरोप में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद आए सर्वाधिक मामले हैं. वहीं 27,000 लोगों की जान भी कोविड-19 के कारण गई है.
ये पूरी दुनिया में पिछले सप्ताह हुईं मौतों की आधी संख्या है. खास बात ये है कि पूर्वी यूरोप के उन देशों में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं, जहां वैक्सीनेशन कम हुआ है. वहीं पश्चिमी यूरोप के उन देशों में भी केस बढ़ रहे हैं जहां वैक्सीनेशन की दर सर्वाधिक है. यानि साफ है कि यूरोप एक बार फिर से कोरोना वायरस का एपिक सेंटर बनता हुआ नजर आ रहा है. वहीं कई यूरोपीय देशों ने एक बार फिर से कोविड-19 से संबंधित बाध्यताएं लगानी शुरू कर दी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी ब्रीफिंग में कहा कि कोरोना की बूस्टर डोज, खासकर स्वस्थ्य लोगों को देने का कोई औचित्य नहीं हैं. न ही बच्चों को. WHO ने कहा कि आज भी दुनिया के कई देशों में स्वास्थ्यकर्मियों, बुजुर्ग और हाई रिस्क कैटगरी वालो लोगों को वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगी है. अगर वैक्सीन किसी को दोबारा लगती है जिनको इसकी जरूरत ही नहीं है तो ये स्कैंडल होगा. इस स्कैंडल को रोकने की जरूरत है.
"1 in every 2 people who need #insulin for type 2 diabetes does not get it. A new WHO report finds that high prices, low availability of human insulin, a market dominated by 3 companies, & weak health systems are the main barriers to universal access"-@DrTedros
— World Health Organization (WHO) (@WHO) November 12, 2021
Comments (0)
Facebook Comments