बढ़ रही सूर्य की तपन...... कोरोना योद्धाओ के लिए जल्द उठाया जाना चाहिए ये कदम.....
These steps should be taken soon for the rising sun's heat, Corona warriors .....

बढ़ रही सूर्य की तपन, कोरोना योद्धाओ के लिए जल्द उठाया जाना चाहिए ये कदम.....
छिन्दवाड़ा- कोरोना महामारी वायरस के चलते जहा पुरे देश में 3 मई तक टोटल लॉक डाउन घोषित किया गया है, इसके चलते छिन्दवाड़ा भी टोटल बंद है, इसी बिच दूसरी तरफ अप्रैल माह खत्म होने को है और हर दिन के साथ रोजाना सूर्य की तपन बढ़ती ही जा रही है, दिन में पारा 40 डिग्री को पार कर रहा है, वही बढ़ती गर्मी व बढ़ते तापमान के चलते गला सूखने लगा है, ऐसे में इंसान को गला तर करने के लिए सबसे ज्यादा अगर किसी चीज की जरुरत होती है तो वो है शुद्ध ठंडा पिने का पानी, गर्मी में भले ही इंसान बिना खाये रह जायेगा मगर बिना पानी के जरा भी नही रह सकता उसे हर आधे घण्टे के अंतराल में सूखे गले को तर करने के लिए पानी की जरुरत महसूस होती है, मगर वर्तमान हालात में लॉक डाउन के चलते शहर में जरुरी काम से निकलने वाले व्यक्तियो को शुद्ध पिने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है, उसका कारण है कोरोना के चलते लॉक डाउन होने की वजह से शहर में इस साल न तो पेय पदार्थो की दुकाने लगी है और न होटले खुली है सब टोटल बंद है, ऐसी स्थिति में इमरजंसी सेवा में लगे कर्मचारी, स्वास्थकर्मि, सफाईकर्मि, शहर में जगह जगह सुरक्षा में तेनात पुलिसकर्मि एव ऑफिस आने जाने वाले सरकारीकर्मि सहित जरुरी सामान की खरीदी करने सहित बैंकिंग कार्य हेतु घर से निकलने वाले आमजन को दिन के समय पिने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है, ऐसी स्थिति में नगरनिगम को चाहिए की वो तत्काल शहर के तमाम ऐसे इलाके जहा लगातार लोगो की आवा जाही बनी रहती है जैसे जिला अस्पताल, बस स्टेंड फवारा चौक, सत्कार तिराहा, शिवाजी चौक, गुरैया सब्जी मंडी, गांधी गंज और अन्य सार्वजानिक स्थान जहा लोगो का आवागमन लगातार बना रहता है ऐसे स्थानों पर जल्द से जल्द प्याऊ की शुरुवात करे जिसे की किसी को शुद्ध पेय जल के लिए यहा वहा न भटकना पड़े और आसानी से पिने का ठंडा पानी उपलबध हो सके, प्याऊ के शुरू होने से सबसे ज्यादा फायदा उन कोरोना योद्धाओ को होगा जो इन कठिन परिस्थिति में अपने घर परिवार से दूर रहकर दिन रात देश सेवा जन सेवा का कार्य करने में जुटे हुए है, ज्ञात हो की हर साल शहर के प्रमुख स्थानों में नगरनिगम सहित अन्य सामाजिक धार्मिक संस्थाओ द्वारा आमजन के लिए प्याऊ लगाये जाते है मगर इस साल अभी तक कही भी यह शुरू नही हो सके है, लॉक डाउन को देखते हुए इस वर्ष सार्वजानिक प्याऊ को जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए।
Comments (0)
Facebook Comments