जल्द मुहर लग सकती है कैबिनेट पर - सीएम मोहन यादव की दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
Cabinet may be approved soon - CM Mohan Yadav meets Prime Minister Modi in Delhi
जल्द मुहर लग सकती है कैबिनेट पर - सीएम मोहन यादव की दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
Delhi I मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसी के साथ सीएम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मिले। बता दें कि सीएम, डिप्टी सीएम सहित बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा व संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा दिल्ली दौरे पर हैं और चर्चा है कि इस दौरान मंत्रिमंडल के नाम फाइनल किए जाएंगे।
कैबिनेट के नामों पर होगा फैसला
मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल को लेकर काफी दिनों से सुगबुगाहट जारी है। मोहन कैबिनेट में कौन कौन से नाम शामिल होंगे, इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। चर्चा है कि दिल्ली दौरे में हाईकमान और वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर कैबिनेट में शामिल होने वाले नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। बता दें कि इससे पहले एक बार दिल्ली में बैठक हो चुकी है जहां संभावित नामों पर चर्चा की गई थी। अब माना जा रहा है कि जल्द ही इन नामों को फाइनल कर लिया जाएगा। सीएम मोहन यादव को शपथ दिए एक हफ्ते से अधिक समय हो चुका है और अब सभी को मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा, इस बात की घोषणा का इंतजार है। उम्मीद है कि मोहन यादव के दिल्ली दौरे के बाद अब जल्द ही ये इंतजार खत्म होगा।
नई दिल्ली में आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी से भेंट कर मध्यप्रदेश के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 22, 2023
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री @JagdishDevdaBJP जी एवं श्री @rshuklabjp… pic.twitter.com/5DBJ2WXRXn
Comments (0)
Facebook Comments