हवाई सांसद नकुलनाथ ने अपने सांसद काल के 5 वर्षों में जिले के लिए कुछ किए होते तो आज छिंदवाड़ा विकसित जिला होता : बंटी विवेक साहू
Had Hawaii MP Nakulnath done something for the district in the 5 years of his MP tenure, Chhindwara would have been a developed district today: Bunty Vivek Sahu.
हवाई सांसद नकुलनाथ ने अपने सांसद काल के 5 वर्षों में जिले के लिए कुछ किए होते तो आज छिंदवाड़ा विकसित जिला होता : बंटी विवेक साहू
- कोयलांचल क्षेत्र नई खदानों के साथ अपने व्यापार के परम वैभव को प्राप्त करेगा : बंटी विवेक साहू
- छिंदवाड़ा विकसित जिला बनेगा ये मोदी की गारंटी है जो काम पूरा होने की गारंटी की गारंटी है : बंटी विवेक साहू
छिंदवाड़ा। भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने परासिया विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरी मंडल के मारई, मोठार, फुटेरा, झुर्रेमाल, तुमड़ी, उरधन, पगारा मंडल के धमनिया, सेमरताल, हरहिट, कारीडोंगरी, पगारा, बेलगांव के ग्रामों में एवं परासिया मंडल के चिखली बस्ती, वार्ड नं. 13 गणेश मंदिर, बस स्टेंड, दमुआ मंदिर वार्ड नं. 9 भीमसेन क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किए। भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने ग्रामीण जन से भाजपा को वोट देकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश ने विकास के कई आयामों को प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश विकासशील देश हुआ करता था लेकिन जब से मोदी जी ने देश की बागडोर संभाली है हमारा देश विकासशील से आगे बढ़कर विकसित राष्ट्र बनाना की अग्रसर हो गया है। आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्दी ही हम दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश हो जाएंगे। श्री साहू ने कह की देश मोदी जी के नेतृत्व में विश्व पटल पर गौरवान्वित हुआ है।
श्री साहू ने कहा ये कोयलांचल क्षेत्र जिले के व्यापारी की रीढ़ हुआ करता था। जिले के व्यापार में इस पूरे क्षेत्र का डंका बजता था लेकिन लोकसभा में जिले का स्थानीय प्रतिनिधित्व ना होने के कारण सदन में कभी बंद होती खदानों का मुद्दा ही नहीं उठाया गया। स्थानीय व्यक्ति अगर लोकसभा में जिले का प्रतिनिधित्व करता तो आज क्षेत्र की दिशा और दशा ही कुछ और होती। जिले के हवाई सांसद नकुलनाथ ने अपने सांसद काल के 5 वर्षों में जिले के लिए कुछ किए होते तो आज छिंदवाड़ा विकसित जिला होता। आज भाजपा में मुझे जिले के विकास के लिए आपका प्रतिनिधि बनने का मौका दी है। उन्होंने कहा कि आप भाजपा को आपकी सेवा करने का मौका दें ये आपके बेटे आपके भाई का वादा है जिले और क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा। ये आपका कोयलांचल क्षेत्र नई खदानों के साथ अपने व्यापार के परम वैभव को प्राप्त करेगा। श्री साहू ने कहा कि मैं केवल नई खदानों खुलावने तक ही सीमित ना रहते हुए जिले में नए उद्योगों की स्थापना भी करवाऊंगा और ये मोदी की गारंटी है जो काम पूरा होने की गारंटी की गारंटी है। इस अवसर पर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू के साथ भाजपा नेत्री श्रीमती ज्योति डेहरिया, जिला महामंत्री परमजीत सिंह विज, जिला मंत्री अनुज पाटकर, मंडल अध्यक्ष देवीलाल पाल, मनीष यादव, राजेश दुबे, महेन्द्र राय, सिद्धाथ मुखर्जी, जयंत राय, कुबेर सूर्यवंशी, राम पटेल, बल्लू नागी, इन्द्रपाल साहू, राजकुमार सिंह, लक्की पटेल, विवेक जैन, मुन्ना शाही, ब्रज नागवंशी, संजय सिंग, विपिन डेहरिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे ।
Comments (0)
Facebook Comments